हीलिंग मेमोरीज: सिविलाईजेशन्स इन डायलॉग: ज़ीनत शौकत अली
उपराष्ट्रपति मौहम्मद हामिद अंसारी ने एक कार्यक्रम के दौरान डॉ ज़ीनत शौकत अली द्वारा संपादित पुस्तक हीलिंग मेमोरीज: सिविलाईजेशन्स इन डायलॉग का विमोचन 24 जून 2013 को किया.
मुम्बई के विज़डम फाउंडेशन द्वारा पेश की गई यह पुस्तक सभ्य व्यवहार मानकों के समक्ष आने वाली समस्याओं के समाधान और संस्कृति और सभ्यता के बीच आने वाले विवादों को सुलझाने के लिए एक गंभीर वार्ता का प्रयास है. यह देशों के बीच जटिल मुश्किलों का समाधान तलाशने के लिए दुनियाभर के विद्वानों के साथ-साथ मुम्बई स्थित विभिन्न देशों के वाणिज्य राजदूतों और विशिष्ट व्यक्तियों के गहन प्रयासों का परिणाम है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation