उसैन बोल्ट ने ओस्लो डायमंड लीग प्रतियोगिता 2012 जीत ली. जमैका के धावक उसैन बोल्ट हमवतन धावक आसफा पावेल को पछाड़ते हुए 9.79 सेकेंड समय के साथ 8 जून 2012 को प्रथम स्थान पर रहे. आसफा पावेल 9.85 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
ओस्लो डायमंड लीग प्रतियोगिता 2012 में जमैका के ही धावक लोनोर्न क्लार्क 10.10 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे. ज्ञातव्य हो कि धावक उसैन बोल्ट के नाम 100 और 200 मीटर विश्व रिकॉर्ड है. उसैन बोल्ट ने बर्लिन विश्व चैंपियनशिप में 200 मीटर 19.19 सेकेंड और 100 मीटर 9.58 सेकेंड में पूरी की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation