जर्मनी की एंड्रिया पेटकोविक ने 6 अप्रैल 2014 को अमेरिका का चार्ल्सटन में हुए फैमली सर्कल कर को जीत कर पिछले तीन वर्षों में अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता. उन्होंने यह खिताब स्लोवाकिया की जाना सेप्लोवा को सीधे सेटों में 7–5, 6– 2 से हराकर जीता.
कुल मिलाकर यह पेटकोविक का तीसरा और हाल के वर्षों में हुई चोटों से उबरने के बाद कोर्ट पर वापसी करने के बाद यह उनका पहला डब्ल्यूटीए खिताब है. पिछली बार पैटकोविक ने 2011 में स्ट्रासबर्ग में खिताब जीता था और उन्होंने अपना पहला खिताब बैड गास्टिन में 2009 में जीता था.
इससे पहले, 20 वर्षीया सेप्लोवा ने दूसरे राउंड में विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को मात दी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation