एक्जिम बैंक ने 27 अक्टूबर 2015 को घोषणा की कि वह अफ्रीका में कुकुजा प्रोजेक्ट डेवलपमेंट कंपनी (केपीडीसी) नाम से विकास फर्म की स्थापना करेगी जो अफ्रीकी महाद्वीप में बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में भारतीय भागीदारी की सुविधा प्रदान करेगी.
आईएल एवं एफएस समूह, अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक और भारतीय स्टेट बैंक भी केपीडीसी में शेयरधारक हैं.
केपीडीसी का उद्देश्य प्रत्येक भागीदार को सशक्त बनाना है जो भारतीय परियोजना निर्यातों के निर्माण में एक दूसरे की मदद करेंगे और साथ ही भारत और अफ्रीका के बीच आर्थिक एवं राजनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने में सहायता करेंगे.
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अफ्रीकी महाद्वीप में बुनियादी ढांचे संबंधी परियोजनाओं को अवधारणात्मक चरण से कार्यान्वयन स्तर पर लाने के लिए विशेषज्ञ परियोजना विकास विशेषज्ञता मुहैया कराएगी.
यह पूर्व– व्यवहार्यता या व्यवहार्यता अध्ययन, परियोजना की पहचान, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करना, पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव का आकलन जैसे परियोजनाओं के सभी पहलुओं हेतु परियोजना विकास विशेषज्ञता मुहैया कराएगी.
केपीडीसी 2016 के पहले तिमाही से काम करना शुरु कर देगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation