बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन 23 जून 2014 को सर्वसम्मति से लगातार 14वें वर्ष तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) के प्रमुख निर्वाचित किये गए. श्रीनिवासन के अलावा, के. एस. विश्वनाथन को एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में 84वें वार्षिक आम सभा की बैठक के दौरान टीएनसीए का सचिव फिर से निर्वाचित किया गया.
यह 10वां वर्ष था जब टीएनसीए के चुनाव बिना किसी विपक्ष के आयोजित किए गए और श्रीनिवासन की पुनर्नियुक्ति के खिलाफ कोई विरोध नहीं किया गया. सभी पदाधिकारी और कार्यकारी समिति के सदस्य टीएनसीए की 84वीं वार्षिक आम सभा की बैठक में निर्विरोध निर्वाचित हुए.
टीएनसीए चुनाव के बाद पदाधिकारी
राष्ट्रपति: एन. श्रीनिवासन
उपराष्ट्रपति: कलापथी एस अघोरम (सिटी), यू प्रभाकर राव (सिटी), पीएस रमन (सिटी), वीआर नेकटाचल्लम (जिला) और एन.आर. मनिवनन (जिला)
सचिव: केएस विश्वनाथन
संयुक्त सचिव: आरआई पलानी
सहायक सचिव: आरएस रामासैम्मी
कोषाध्यक्ष: वीपी नरसिम्हन
कार्यकारी समिति: एस शंकर, जीसी डांगी, पी आनंद, सीजी आनंदरम, के श्रीराम, के मुरली, एडम सेट, के मोहन और केशव श्रीरामन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation