वेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) ने 28 सितंबर 2015 को 10 मेगावाट क्षमता वाले अपने पहले सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की. कॉरपोरेशन का यह पहला अक्षय ऊर्जा परियोजना है.
54 एकड़ में फैले इस संयंत्र को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने 74.60 करोड़ रुपयों की लागत से लगाया है.
संयंत्र में कुल 48000 सौर फोटो वोल्टायिक मॉड्यूल्स हैं. प्रत्येक मॉड्यूल में 240 मेगावाट ऊर्जा पैदा करने की क्षमता है. यह संयंत्र नेवेली स्थिति 33– केवी के बिजली स्टेशन के जरिए ऊर्जा की आपूर्ति करेगा. पूरी बिजली एक मात्र लाभार्थी, तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण कंपनी को दी जाएगी.
ट्रायल रन अवधि के दौरान, संयंत्र ने 8.65 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation