दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.
एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के डरबन में 26 अगस्त 2015 को आयोजित न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 64 रन की पारी में 19वां रन बनाने के साथ ही 8000 रन पूरे किए.
इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे व अंतिम एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 62 रनों से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की.
एबी डिविलियर्स ने 190वें मैच की 182वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिेकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 8000 रन तक पहुंचने के लिए 200 पारियां खेली थी. इसके बाद सचिन तेंदुलकर (210 पारियां), ब्रायन लारा (211 पारियां) और महेंद्र सिंह धोनी (214 पारियां) का नंबर आता है.
जैक कालिस (11550) और हर्शल गिब्स (8094) के बाद डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एकदिवसीय में 8000 से अधिक रन बनाए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले डिविलियर्स विश्व के 28वें बल्लेबाज हैं.
डिविलियर्स नाम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 190 मैचों की 182 पारियों में 53.27 के औसत से 8045 रन दर्ज हैं, जिसमें 20 शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में में सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी डिविलियर्स के नाम है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation