इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को सैमसंग इंडिया ने 13 अक्टूबर 2014 को एशियाड पदक विजेताओं के लिये आयोजित भव्य समारोह में ''सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का सम्मान प्रदान किया. सैमसंग इंडिया ने महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को सबसे मूल्यवान खिलाड़ी घोषित करते हुए 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया.
एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज मैरीकॉम को सैमसंग इंडिया द्वारा सर्वेक्षण में एमवीपी के रूप में नामित किया. मैरीकॉम को 11 भारतीय स्वर्ण विजेताओं (पुरुषों की हॉकी टीम सहित सभी 11 व्यक्तिगत / टीम) में से इस पुरस्कार के लिए चुना गया. भारत ने इंचियोन एशियाई खेलों में 11 स्वर्ण, 10 रजत और 36 कांस्य पदक जीते थे.
मैंगते चंग्नेइजैंग मैरीकॉम के बारे में
• एमसी मैरीकॉम पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता है.
• मैग्निफिशेंट मैरी कॉम' नाम से मशहूर वह एकमात्र भारतीय महिला मुक्केबाज है जिन्होंने वर्ष 2012 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया और फ्लाईवेट (51 किग्रा) वर्ग में प्रतिस्पर्धा की और कांस्य पदक जीता.
• मैरीकॉम ने अपनी जीवनी में सह-लेखन किया जो वर्ष 2013 में प्रकाशित हुई और फिल्म मैरीकॉम (2014) में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा द्वारा उनके संघर्षशील जीवन को दर्शाया गया था.
• वह एआईबीए विश्व महिला रैंकिंग फ्लायवेट वर्ग में चौथे स्थान पर स्थान पर है.
• एमसी मैरीकॉम को वर्ष 2003 में अर्जुन पुरस्कार और वर्ष 2006 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
• मैरीकॉम वर्ष 2009 में देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न और वर्ष 2013 में तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation