मेरिलबोन क्रिकेट क्लब एकादश ने 5 जुलाई 2014 को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के 200 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में खेला गया मैच जीता. सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में एमसीसी एकादश ने लंदन के लॉर्ड्स में शेन वार्न की कप्तानी वाली शेष विश्व एकादश को हराया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी एकादश ने 3 विकेट पर 296 रन बनाये. अपराजेय 181 रनों के साथ एरोन फिंच मैच के सर्वोच्च स्कोरर रहे. दूसरी ओर, शेष विश्व एकादश के युवराज सिंह ने 132 रन बनाकर टीम को 293 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में टीम की मदद की.
दोनों टीम के खिलाड़ी
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब टीम: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), एस चंद्रपाल, एरोन फिंच, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, ब्रेट ली, क्रिस रीड, सईद अजमल, शान टैट, उमर गुल, डेनियल विटोरी
शेष विश्व एकादश टीम: शेन वार्न (कप्तान), टीएल बेस्ट, पॉल कोलिंगवुड, एडम गिलक्रिस्ट, मुरलीधरन, केविन पीटरसन, वीरेंद्र सहवाग, शाहिद अफरीदी, पीटर सिडल, तमीम इकबाल, युवराज सिंह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation