डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार एल्बेगदोर्ज त्साखिया को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए मंगोलिया का राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया. मंगोलिया के चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम 27 जून 2013 को घोषित किया गया. चुनाव आयोग के अनुसार एल्बेगदोर्ज त्साखिया को 50.22 प्रतिशत मत मिले, जबकि मुख्य विपक्षी दल मंगोलियन पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व पहलवान बैटरडेन बादमान्यांबू को 41.48 प्रतिशत मत प्राप्त हुए. सोशल डेमोक्रेट रूझान रखने वाली मंगालियाई पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी द्वारा नामित स्वास्थ्य मंत्री नातसाक उदवाल को मात्र 8.3 प्रतिशत मत प्राप्त हुये. उदवाल राष्ट्रपति चुनाव में खड़ी होने वाली देश की पहली महिला उम्मीदवार थीं.
देश के संविधान के अनुसार राष्ट्रपति का कार्यकाल चार वर्ष का होता है. कोई भी व्यक्ति अधिकतम लगातार दो कार्यकाल के लिए ही देश का राष्ट्रपति निर्वाचित हो सकता है. मंगोलिया में राष्ट्रपति का प्रत्यक्ष निर्वाचन होता है.
एल्बेगदोर्ज त्साखिया से सम्बंधित तथ्य
• एल्बेगदोर्ज त्साखियाका जन्म 30 मार्च 1963 को हुआ था.
• एल्बेगदोर्ज त्साखिया प्रथम कार्यकाल के लिए वर्ष 2009 में मंगोलिया के राष्ट्रपति चुने गए थे.
• वह देश के 4वें राष्ट्रपति निर्वाचित (2013) हुए.
• एल्बेगदोर्ज त्साखिया डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं.
• एल्बेगदोर्ज त्साखिया मंगोलिया के दो बार प्रधानमंत्री और एक बार मंगोलिया संसद-स्टेट ग्रेट खुरल (State Great Khural) के उपाध्यक्ष रहे.
• एल्बेगदोर्ज त्साखिया वर्ष 1990 में लोकतांत्रिक क्रांति के प्रमुख नेताओं में से एक थे. इसी वर्ष देश में साम्यवाद का पतन हुआ.
• वह चार बार संसद सदस्य रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation