एशिया टाइम्स ऑनलाइन के पाकिस्तान में ब्यूरो प्रमुख सैयद सलीम शहजाद को अपहृत करके हत्या कर दी गई. उनका मृत शरीर 31 मई 2011 को इस्लामाबाद से 200 किमी दूर सराय आलमगीर में मिला. सैयद सलीम शहजाद के शव की जांच करने वाले डॉक्टर के अनुसार उनकी पसलियां टूटी हुई पाई गईं. इसका मतलब यह हुआ कि उन्हें पीट-पीटकर मारा गया.
ज्ञातव्य हो कि कराची स्थित नौसेना के पीएनएस मेहरान हवाईअड्डे पर हाल में हुए आतंकवादी हमले पर सटीक रिपोर्ट लिखने की वजह से इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आइएसआइ) पर सैयद सलीम शहजाद को अपहृत करने का आरोप पाकिस्तानी मीडिया ने लगाया. शहजाद ने अलकायदा, तालिबान और अफगान तालिबान के पाकिस्तान की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों से संबंधों को उजागर करने वाली रिपोर्ट लिखी थी. इसमें कराची नौसैनिक अड्डे की साजिश में पाक नेवी के शामिल होने की बात भी कही गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation