भारत के ग्रेंड मास्टर पी हरिकृष्ण (Grandmaster P Harikrishna) ने चीन के जाओ जुन (Zhao Jun of China) को पराजित कर पुरूषों के वर्ग में एशियाई व्यक्तिगत शतरंज चैम्पियनशिप 2011 (Asian Individual Chess Championships 2011) का स्वर्ण जीत लिया.
महिलाओं के वर्ग में भारत की डबल ग्रेंड मास्टर डी हरिका (Double GM norm holder D Harika) ने चीन की तान जोंग यी (Chinese Tan Zhong Yi) को हराकर एशियाई व्यक्तिगत शतरंज चैम्पियनशिप 2011 (Asian Individual Chess Championships 2011) का स्वर्ण पदक जीता. भारत की इशा कारवडे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और महिलाओं के वर्ग में कांस्य पदक जीता. एशियाई व्यक्तिगत शतरंज चैम्पियनशिप का आयोजन ईरान के मसहद (Mashhad in Iran) में 10 मई 2011 को किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation