वैज्ञानिकों ने ऑस्ट्रेलिया की कार्पेट्रिया की खाड़ी में समुद्री सांप की एक नई प्रजाति खोजी. इस सांप का वैज्ञानिक नाम हाइड्रोफिस डोनाल्डी (Hydrophis donaldii) रखा गया. वैज्ञानिकों के अनुसार आम भाषा में इसे रफ स्केल्ड सी स्नेक के नाम से जाना जाएगा.
क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ब्रयान फ्राई और उनकी टीम ने 20 फरवरी 2012 की रात में हाइड्रोफिस डोनाल्डी प्रजाति के 200 सांपों को देखा. प्रोफेसर ब्रयान फ्राई के अनुसार आमतौर पर यह प्रजाति खाड़ी में पाई जाती है और मछुआरों की पहुंच से दूर रहती हैं.
ज्ञातव्य हो कि विषैले जीव-जंतु जीवन रक्षक दवाइयों को बनाने में उपयोगी होते हैं. इन दवाओं से डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के इलाज में मदद मिलती है. ऐसे में हाइड्रोफिस डोनाल्डी (Hydrophis donaldii) प्रजाति की खोज चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी. यह खोज ज़ूटाक्सा जर्नल में प्रकाशित हुई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation