ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 114 रनों से पराजित कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) महिला विश्व कप 2013 का खिताब 17 फरवरी 2013 को जीता. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले वर्ष 2005 में महिला विश्व कप का खिताब जीता था. मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 259 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 43.1 ओवर में 145 रन पर आल-आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की जेस कैमरन को फाइनल मैच में 75 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच खिताब दिया गया.
आईसीसी महिला विश्व कप 2013 से संबंधित मुख्य तथ्य:
•ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब जीता.
•वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पंहुची थी.
•महिला विश्व कप 2013 का प्लेयर आफ टूर्नामेंट खिताब न्यूजीलैंड की सूजी बैट्स को प्रदान किया गया.
•ऑस्ट्रेलिया की कप्तान जोडी फील्ड्स और वेस्टइंडीज की कप्तान मेरिसा एग्वेलिएरा थीं.
•ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला खिलाड़ी लिसा स्थालेकर ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम द्वारा महिला विश्व कप 2013 जीतने के साथ ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
•वर्ष 1973 में शुरू हुए महिला विश्व कप का यह दसवां संस्करण रहा और भारत ने तीसरी बार इसकी मेज़बानी की.
•आईसीसी महिला विश्व कप 2013 में भारत की कप्तानी मिताली राज ने की.
•मेजबान भारत की टीम वर्ष 2013 विश्व कप के पहले ही दौर में बाहर हो गई थी.
आईसीसी महिला विश्व कप से संबंधित मुख्य तथ्य:
•प्रथम महिला विश्व कप वर्ष 1973 में इंग्लैंड में खेला गया था.
•प्रथम विश्व कप का खिताब इंग्लैंड ने जीता था. प्रथम विश्व कप का फाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेला गया था.
•द्वितीय महिला विश्व कप भारत में वर्ष 1978 में खेला गया था.
•ऑस्ट्रेलिया ने द्वितीय विश्व कप का खिताब जीता था. द्वितीय विश्व कप का फाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेला गया था.
•7वां महिला विश्व कप वर्ष 1997 में भारत में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने 7वें विश्व कप का खिताब जीता था. फाइनल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मध्य खेला गया था.
•9वां महिला विश्व कप वर्ष 2005 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया. इस विश्व कप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने 9वें विश्व कप का खिताब भारत को 98 रनों से पराजित कर जीता.
•इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स एक मात्र महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 5000 रन बनाया हैं. उन्होंने यह उपलब्धि वर्ष 2013 के महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 121 रनों का स्कोर बनाकर प्राप्त की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation