सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने मुंबई हाई स्थित अपने तेल एवं गैस क्षेत्र में 4051 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है. इस निवेश से कंपनी द्वारा यहां आधारभूत संरचनाओं का आधुनिकीकरण किया जाना है. कंपनी ने यह जानकारी 21 मार्च 2013 को दी.
ओएनजीसी द्वारा मुंबई हाई, नीलम और हीरा तेल व गैस क्षेत्रों में पुराने पड़ चुके 48 प्लेटफॉर्म के आधुनिकीकरण पर 2913.10 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं. इन क्षेत्रों से उत्पादन वर्ष 2030 तक जारी रहने की उम्मीद है.
इसके अलावा पश्चिमी तट पर स्थित तेल एवं गैस क्षेत्रों के बीपीए और बीपीबी प्रोसेस परिसरों के आधुनिकीकरण पर 1138.50 करोड़ रुपए का खर्च किया जाना है. इन दोनों परिसरों को वर्ष 1987 और वर्ष 1989 में बनाया गया था. इन्हें 25 वर्ष तक काम करने के लिहाज विकसित किया गया था. बीपीबी के आधुनिकीकरण का काम वर्ष 2013-14 और बीपीए का काम वर्ष 2014-15 में पूरा होना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation