सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी इस वर्ष की प्लेट्स ग्लोबल 250 रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़ते हुए सबसे ऊंची रैंकिंग पाने वाली भारतीय ऊर्जा कंपनी 29 अक्टूबर 2014 को बन गई. ओएनजीसी वर्ष 2013 में इस रैंकिंग में 22वें स्थान पर थी, लेकिन इस बार वह एक पायदान चढ़कर 21वें स्थान पर आ गई. इस रैंकिंग के शीर्ष पर एक्सान मोबिल कोर्प, शेवरॉन व रायल डच शेल है.
प्लेट्स के अनुसार भारत की सबसे बड़ी निजी फर्म आरआईएल इस वर्ष की रैंकिंग में 22वें स्थान पर है, जबकि पिछले वर्ष यह 19वें स्थान पर थी. वहीं इंडियन आयल कारपोरेशन इस रैंकिंग में लंबी उछाल लगाते हुए 43वें स्थान पर आ गई जो कि वर्ष 2013 में 80वें स्थान पर थी.
कोल इंडिया लिमिटेड इस रैंकिंग में चार पायदान गिरकर 47वें स्थान पर, एनटीपीसी 50वें स्थान पर, भारत पेट्रोलियम 66वें तथा गेल 97वें स्थान पर है. इस सूची में केयर्न इंडिया 104वें, आयल इंडिया लिमिटेड 208वें तथा एस्सार आयल 232वें स्थान पर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation