द रांग एनिमी: अमेरिका इन अफगानिस्तान 2001-2004 : कारलोटा गाल
‘द रांग एनिमी: अमेरिका इन अफगानिस्तान 2001-2004’ नामक पुस्तक ब्रिटिश पत्रकार कारलोटा गाल द्वारा लिखी गई है. इस पुस्तक में इस बात का रहस्योद्घाटन किया गया है कि पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ को अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन और उसके छिपने के ठिकाने के बारे में जानकारी थी. यह जानकारी पाकिस्तान के अवकाश प्राप्त जनरल तलत मसूद के हवाले से दी गई.
कारलोटा गाल न्यूयार्क टाइम्स के लिए अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कई वर्षों से रिपोर्टिग कर रहीं है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation