औद्योगिक उपयोग हेतु इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा नई गैस पाइपलाइन डाली जानी है. यह पाइपलाइन मूंदड़ा से श्रीनगर के बीच होगी, जिसमें राजस्थान का वह हिस्सा शामिल किया गया है, जहां दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर निर्धारित है.
लिक्वीफाइड नेचुरल गैस की यह लाइन राजस्थान में उदयपुर से प्रवेश करेगी और उदयपुर, चितौड़गढ़, जयपुर होकर हरियाणा के सिरसा निकलेगी. मूंदड़ा से श्रीनगर पाइपलाइन का काम वर्ष 2014-15 में पूरा होना है.
आईओसीएल अधिकारियों के अनुसार राजस्थान के अतिरिक्त यह पाइप लाइन हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से भी गुजरेगी. कंपनी ने पाइपलाइन के लिए सर्वे का काम पूरा कर रिपोर्ट भी तैयार कर ली है.
राजस्थान में बनने वाले डीएमआईसी के तहत तीन इंडस्ट्रीयल हब और दो इन्वेस्टमेंट जोन बनने हैं. यहां जिस भी उद्योग को औद्योगिक उपयोग के लिए एलएनजी की जरूरत होगी, इस लाइन से उसे सप्लाई की जा सकेगी. यह गैस फर्टीलाइजर प्लांट, पावर
प्लांट सहित अन्य प्रकार के उद्योगों में विशेष रूप से काम आती है. इसके विस्तार में राज्य के ऑटो एलपीजी पंप पर भी इसी लाइन से गैस सप्लाई की जा सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation