4 नवम्बर 2015 को कनाडा में भारतीय मूल के तीन व्यक्तियों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. इन्हें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडेव की 30 सदस्यीय कैबिनेट को एक कार्यक्रम में शपथ दिलाई गई.
43 वर्षीय जस्टिन ट्रूडेव की कैबिनेट में 42 वर्षीय भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक हरजीत सज्जन को रक्षा मंत्री का पद दिया गया. हरजीत सज्जन को कनाडाई सशस्त्र बलों के लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद पद दिया गया है. वे वैंकूवर साउथ के निर्वाचित सांसद है. वे एक भूतपूर्व सैनिक भी हैं तथा उन्होंने बोस्निया में भी सेवाएं दे चुके हैं. इसके अतिरिक्त उनकी अफगानिस्तान स्थित कंधार में तीन बार तैनाती हो चुकी है.
38 वर्षीय नवदीप बैंस को विज्ञान एवं आर्थिक विकास मंत्री बनाया गया है तथा अमरजीत सोही ने इन्फ्रास्ट्रक्चर मंत्री की शपथ ली. इनके अतिरिक्त 34 वर्षीय बंदिश छग्गड़ ने लघु व्यापार और पर्यटन मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.
सोही बस ड्राइवर रहे हैं और वह भारत में 1980 के दशक में दो वर्ष तक जेल में भी रहे. नवदीप बैंस ने वर्ष 2013 में जस्टिन ट्रूडेव को लिबरल पार्टी का नेता चुने जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
जस्टिन ट्रूडेव ने कनाडा के 23वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. इस नई लिबरल सरकार ने 25,000 सीरियाई शरणार्थियों को इस वर्ष के अंत तक पुनर्वास करने तथा इराक व सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ कनाडा के लड़ाकू मिशन को धीरे-धीरे समाप्त करने का संकल्प जताया है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation