उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक (DGP: director general of police) करमवीर सिंह को उत्तर प्रदेश का प्रथम राज्य सुरक्षा सलाहकार 1 सितंबर 2011 को नियुक्त किया गया. उत्तर प्रदेश सरकार ने करमवीर सिंह को पहली बार सृजित राज्य सुरक्षा सलाहकार (state security adviser) पद पर एक वर्ष के लिए नियुक्त किया.
उत्तर प्रदेश सरकार ने करमवीर सिंह को प्रमुख सचिव का दर्जा दिया. करमवीर सिंह को राज्य सुरक्षा सलाहकार (state security adviser) के पद के तहत पांच प्रमुख दायित्व सौंपे गए - अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति व समाज के अन्य कमजोर वर्ग के लोगों पर होने वाले अपराधों की रोकथाम, महिलाओं एवं बच्चों के शोषण तथा उनकी तस्करी रोकने वाली योजना, साम्प्रदायिक दंगों एवं तनाव से निपटने की योजनाएं बनाना, राज्य में पुलिस बल का सुनियोजन एवं अपराधों की रोकथाम को उनके व्यवस्थापन विषय पर राज्य सरकार को परामर्श देने तथा उपरोक्त दायित्वों के अतिरिक्त राज्य सरकार को अन्य विषयों पर परामर्श देने का दायित्व.
ज्ञातव्य हो कि करमवीर सिंह उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के पद से 31 अगस्त 2011 को सेवानिवृत हुए. 1976 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेन्द्र कुमार तिवारी को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation