जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – वैश्विक आपातकाल की घोषणा, अर्चना रामासुंदरम आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण के मतदान में रिपब्लिकन पार्टी के प्रबल दावेदार डोनाल्ड् ट्रंप को किस राजनेता ने पीछे छोड़ दिया?
a. हिलेरी क्लिंटन
b. बराक ओबामा
c. टेड क्रूज
d. बोबी जिंदल
2. भारत ने मीरपुर में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के आखिरी लीग मैच में नेपाल को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इस मैच में बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने क्या रिकॉर्ड बनाया?
a. सबसे तेज अर्धशतक लगाया.
b. 30 गेंद में 46 रन की पारी खेली
c. एक ओवर में छः विकेट लिए
d. हैटट्रिक बनायी
3. जम्मू् कश्मीर के मुख्य मंत्री मुफ़्ती मुहम्मद सईद के निधन के बाद वहां राजनीतिक दलों द्वारा सरकार बनाने का दावा नहीं किया गया है. इस मामले में राज्यपाल ने पीडीपी और भाजपा को क्या निर्देश दिए हैं?
a. सरकार गठन को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा
b. आपात लागू करने के लिए कहा
c. अविलम्ब सरकार बनाने के आदेश दिए
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
4. केंद्र सरकार ने सुनील लाम्बा को 2 फरवरी 2016 को निम्न में से किस नेवल कमांड का चीफ बनाया गया है?
a) दक्षिणी कमांड
b) पूर्वी कमांड केंद्र सरकार
c) पश्चिमी कमांड
d) उत्तरी कमांड
5. नरेन्द्र मोदी ने आयुर्वेद ग्लोबल फेस्ट के दौरान 2 फरवरी 2016 को केरल में किस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया?
a) आयुर्वेद एंड केरल 2016
b) विजन कॉन्क्लेव 2016
c) स्पाइस एंड आयुर्वेद इन इन्डिया
d) आयुर्वेद फिल्म्स 2016
6. निम्न में से किस देश ने जनवरी, 2016 में विलुप्त प्राय पक्षी होयौबरा बस्टर्ड के शिकार पर लगा प्रतिबन्ध हटा लिया है?
a) नेपाल
b) श्रीलंका
c) पाकिस्तान
d) इंडोनेशिया
7. बांग्लादेश मंत्रिमंडल ने 1 फरवरी 2016 को किस अधिनियम को मंजूरी प्रदान की ?
a) दोहरी नागरिकता अधिनियम
b) आतंकवाद विरोधी अधिनियम
c) स्वच्छता अभियान अधिनियम
d) जनसंख्या रोकथाम अधिनियम
8. अफगानिस्तान और भारत के साथ किए गए एक समझौते के तहत किसे वीज़ा मुक्त यात्रा की छूट होगी ?
a) न्यायाधीश
b) राजनयिक
c) अध्यापक
d) डॉक्टर
9. जीका वायरस से होने वाले प्रभाव को लेकर डब्ल्यूएचओ ने वैश्विक आपातकाल घोषित किया है. जीका वायरस से प्रभावित होने वाले नवजात शिशुओं में क्या दोष उत्पन्न होता है ?
a) टांगे टेढ़ी होना
b) आँखों की रौशनी में कमी
c) सिर छोटा होना
d) हृदय की धडकन कम होना
10. अर्चना रामासुंदरम को किस अर्धसैनिक बल की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त किये जाने का गौरव प्राप्त हुआ है?
a) सशस्त्र सीमा बल
b) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
c) सीमा सुरक्षा बल
d) रेलवे सुरक्षा बल
11. जय कुमार गर्ग को कॉरपोरेशन बैंक में किस पद पर नियुक्त किया गया है?
a) निदेशक
b) निदेशक मंडल का सदस्य
c) प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी
d) मुख्य कोषाधिकारी
12. अमेरिकी शोधकर्ताओं के अनुसार विटामिन/तत्व आयरन पार्किंसन रोग में निम्न में से किस तरह का प्रभाव छोड़ता है?
a) खतरनाक
b) अत्यंत हानि कारक
c) लाभ दायक
d) निष्क्रिय
13. अमेरिका के निम्न में से किस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने जनवरी 2016 में न्यूरोकेमिकल एंडोमॉर्फिन के जरिये पहले से ज्यादा असरदार दर्द निवारक दवा बनाने की घोषणा की ?
a) तुलाने यूनिवर्सिटी
b) हार्वड यूनिवर्सिटी
c) वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
d) न्यूयार्क यूनिवर्सिटी
14. निम्न में से किस व्यक्ति ने 1 फरवरी 2016 को जनजातीय मामले मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाला?
a) डॉ. श्यांम अग्रवाल
b) विजय झा
c) डॉ. बी आर दास
d) सुजाता सॉय
15. निम्न में से किसे 2 फरवरी 2016 को आईपीएल की राजकोट टीम का कोच नियुक्त किया गया है?
a) ग्रेग शेफर्ड
b) सुरेश रैना
c) ब्रैड हॉग
d) पैडी अप्टन
उत्तर – 1-a 2-a 3-a 4-c 5-b 6-c 7-a 8-b 9-c 10-a 11-c 12-b 13-a 14-a 15-c
Latest Stories
Weekly Current Affairs Quiz: 29 दिसंबर 2025 से 03 जनवरी 2026
वीकली करेंट अफेयर्स क्विजCurrent Affairs One Liners 02 Jan 2026: भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख का पदभार किसने संभाला?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs Quiz 30 Dec 2025: दुलहस्ती स्टेज- II पनबिजली परियोजना का निर्माण किस नदी पर होगा?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation