जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – ब्रुनेई, पटना मेट्रो रेल परियोजना आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. जेट एयरवेज़ द्वारा 22 दिसंबर 2015 को किसे कम्पनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया?
a) राजेश पचौरी
b) विपिन चन्द्र
c) नागेश कपूर
d) अमित अग्रवाल
2. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 22 दिसंबर 2015 को किस व्यापार के विकास और प्रबंधन हेतु एक वृहद योजना को मंजूरी प्रदान की ?
a) मत्स्य पालन
b) मधुमक्खी पालन
c) गन्ना उत्पादन
d) कृषि विकास
3. पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 22 दिसंबर 2015 को किन उर्जा संयंत्रों के लिए कठोर मानकों को अधिसूचित किया ?
a) कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र
b) परमाणु उर्जा विद्युत् संयंत्र
c) पन बिजली विद्युत् संयंत्र
d) भारी उद्योग संयंत्र
4. किस देश ने 21 दिसंबर 2015 को मुस्लिमों द्वारा देश में सार्वजनिक स्थानों पर क्रिसमस मनाने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की ?
a) सऊदी अरब
b) मस्कट
c) ब्रुनेई
d) कुवैत
5. आईटीएफ ने 22 दिसम्बर 2015 को संयुक्त राज्य अमेरिका की सेरेना विलियम्स के अतिरिक्त किसे वर्ष 2015 का आईटीएफ विश्व चैंपियन घोषित किया ?
a) एंडी मरे
b) नोवाक जोकोविच
c) राफेल नडाल
d) रोजर फेडरर
6. निम्न में से कौन सा देश 22 दिसंबर 2015 को डेंगू टीका डेंगा वैक्सिया की बिक्री को मंजूरी प्रदान करने वाला एशिया का पहला देश बन गया ?
a) चीन
b) भारत
c) फिलिपीन्स
d) सिंगापुर
7. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 22 दिसम्बर 2015 को मंत्रिमंडल की बैठक में सलमा बांध के निर्माण के लिए इस अनुमानित राशि को मंजूरी प्रदान की गई. यह बांध किस देश में स्थित है ?
a) पाकिस्तान
b) अफगानिस्तान
c) कजाकिस्तान
d) नेपाल
8. निम्न में से किस खिलाड़ी को वर्ष 2015 के दिसम्बर में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुना गया ?
a) ए बी डिविलियर्स
b) महेला जयवर्दने
c) स्टीव स्मिथ
d) आर अश्विन
9. 22 नवंबर 2015 को कुआलालंपुर में आयोजित पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) का विषय क्या था?
a) हमारे लोग, हमारा समुदाय, हमारा विजन
b) हमारा देश, हमारी दुनिया
c) हमारे लोग, हमारा समुदाय
d) विज्ञान, विकास और तकनीक
10. शोधकर्ताओं ने किस स्थान पर घैटीकैलस मैगनस नामक वृक्षारोही मेंढक की एक नई प्रजाति की खोज की?
a) सुंदरवन
b) हिमालय
c) उड़ीसा
d) पश्चिमी घाट
11. रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल ने 22 दिसम्बर 2015 को अपने वायरलेस बिजनेस का विलय करने की घोषणा की. यह समझौता कितने रुपये की इकाई के रूप में किया गया ?
a) 35,000 करोड़ रुपये
b) 55,000 करोड़ रुपये
c) 65,000 करोड़ रुपये
d) 85,000 करोड़ रुपये
12. केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय के तत्वाधान में 22 दिसंबर 2015 को भारतीय हथकरघा प्रदर्शनी का निम्न में से किस शहर में शुभारंभ हुआ?
a) नई दिल्ली
b) पटना
c) वाराणसी
d) भोपाल
13. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के लिए निम्न में से कब अपनी स्वीकृति प्रदान की?
a) मार्च 2015
b) दिसंबर 2015
c) दिसंबर 2014
d) जून 2015
14. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री आदर्श नगर निकाय योजना’ लागू करने का निर्णय लिया?
a) बिहार
b) केरल
c) त्रिपुरा
d) पंजाब
15. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22 दिसंबर 2015 को लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना चरण-1 ए को मंजूरी दी. 6928 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली परियोजना की लंबाई कितनी होगी?
a) 25.878 किलोमीटर
b) 22.878 किलोमीटर
c) 38.878 किलोमीटर
d) 28.878 किलोमीटर
उत्तर: 1-d 2-a 3-a 4-c 5-b 6-c 7-b 8-c 9-a 10-d 11-a 12-a 13-b 14-a15-b
Latest Stories
भारतीय रेलवे ने पहली बार पटरियों पर लगने वाले डिटैचेबल सोलर ट्रैक पैनल किया लांच, देखें डिटेल्स
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs One Liners 20 अगस्त 2025: मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का टाइटल किसने जीता?
एक पंक्ति मेंमनिका विश्वकर्मा बनी मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, जानें अब कहाँ करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation