जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
- म्यांमार की संसद के ऊपरी सदन ने जिसकी भूमिका को और अधिक प्रभाव शाली बनाने के लिए 1 अप्रैल 2016 को एक विधेयक को मंजूरी दी- आंग सान सू ची
- वह पहली महिला जिसे 1 अप्रैल 2016 को पीएसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया - जम्मू गीता रेड्डी
- केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2016 को राज्यों के 24x7 बिजली की मांग को पूरा करने के लिए जिस मोबाइल एप्लिकेशन की शुरुआत की - विद्युत प्रवाह
- वह केंद्र शासित प्रदेश जहाँ 2 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 'ग्रीन इनिशिएटिव' के पहले चरण का शुभारंभहुआ- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र,दिल्ली
- वह राज्य जिसकी विधान सभा ने शहरी स्थानीय निकायों के लिए चुनाव लड़ने हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता निर्धारित करने के लिए बिल पास किया - हरियाणा
- वह केंद्रीय मंत्रालय जिसके द्वारा 31 मार्च 2016 को नई दिल्ली में भारत स्टार्टअप पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया गया - वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
- भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने 31 मार्च 2016 को जिस तरंग वेधशाला (LIGO) की स्थापना हेतु (एमओयू) एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए -गुरुत्वाकर्षण तरंग वेधशाला
- स्वर्ण पदक प्राप्त वह पहली महिला ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स जिनका 31 मार्च 2016 को निधन हो गया - ज़ाहा हदीद
- वह देश जिसकी नगरपालिका Sint-Jans-Molenbeek को इस्लामी उग्रवाद के एक बड़ा केंद्र के रूप में देखा जाता है - बेल्जियम
- राजस्थान का वह गांव जो पहली बार शराब मुक्त गांव बन गया- कछाबली
- वह स्थान जहां ई-कॉमर्स कम्पनी अमेज़न ने भारत में अपने सबसे बड़े परिसर की शुरुआत की – हैदराबाद
- राजस्थान का वह जहां शराबबंदी के लिए पूरे गांव ने 94 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया एवं शराब पर रोक लगा दी गयी – कच्छबली
- ‘नो-दैट्स मी ओवर हेयर’ कार्यक्रम के ब्रिटिश कॉमेडियन जिनका मार्च 2016 को निधन हो गया - रॉनी कॉर्बेट
- वह स्थान जहां वैज्ञानिकों के एक समूह द्वारा भारत में रेत खाने वाले टैडपोल की खोज की गयी – पश्चिमी घाट
- केंद्र सरकार ने नए स्थापित उद्योगों को सुविधा दिए जाने हेतु यह पोर्टल एवं मोबाइल एप्प आरंभ किया - स्टार्टअप इंडिया पोर्टल एवं मोबाइल एप्प
Comments
All Comments (0)
Join the conversation