कर्नाटक की राजधानी बंगलौर के यलहंका एयरबेस में एयरो इंडिया 2013 शो 10 फरवरी 2013 को सम्पन्न हुआ. इसकी शुरूआत 6 फरवरी 2013 को हुई थी. इस एयर शो में भारत ने विश्व भर के देशों के सामने शक्तिप्रदर्शन किया.
एयरो इंडिया 2013 से संबंधित मुख्य तथ्य:
• आम जनता के लिए एयरो इंडिया 2013 एयर शो को 9 फरवरी 2013 को खोला गया.
• यह 9वां एयरो इंडिया शो था.
• एयरो इंडिया 2013 में हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित उन्नत हल्के हेलीकाप्टर एमके-4 रुद्र को प्रदर्शित किया गया.
• एयरो इंडिया 2013 में चार सुखोई-27 विमानों पर आधारित रूस की करामाती हवाई जहाज टीम रसियन नाइट्स ने कलाबाजियों का प्रदर्शन किया.
• भारतीय सेना के लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस ने भी एयरो इंडिया में अपने जौहर दिखाए.
• एयरो इंडिया 2013 शो में चीन ने हिस्सा लिया. यह पहली बार है जब चीन एयरो इंडिया का हिस्सा बना है.
• एयरो इंडिया 2013 शो में 78 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
• फ्रांस के लड़ाकू विमान रफेल ने भी कलाबाजियों का प्रदर्शन किया.
• अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-16 का भी यहां प्रदर्शन किया गया.
एयरो इंडिया एयर शो से संबंधित मुख्य तथ्य:
• दो वर्ष में एक बार होने वाला यह शो एयरो इंडिया विश्व की सबसे अहम सैन्य प्रदर्शनियों में से एक है.
• भारतीय वायु सेना ने वर्ष 1996 में एयरो इंडिया एयर शो की शुरुआत की थी.
• भारत का रक्षा मंत्रालय एयरो इंडिया एयर शो का पूरा नियंत्रण करता है, जबकि भारतीय वायु सेना के जिम्मे सिर्फ इस एयर शो का हवाई प्रदर्शन है.
• इससे पहले एयरो इंडिया 2011 में 29 देशों की 675 कंपनियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 380 विदेश की और 295 कंपनियां स्वदेशी थीं. विदेश के 47 शिष्टमंडलों को 75000 वर्ग मीटर में अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका दिया गया था.
• अगले एयरो इंडिया एयर शो का आयोजन 18 फरवरी से 22 फरवरी 2015 को बंगलौर में किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation