मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 05 जनवरी 2016 को मंत्रिमंडल सचिवालय की समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए. जिनमे राज्य में उर्दू को बढ़ावा देने, पर्यटक स्थल राजगीर और नालंदा को प्रदेश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने, सभी जिलों में हेलीपैड और डबल इंजन प्लेन के प्रशिक्षण देने के निर्णय अहम हैं.
बिहार उड्डयन प्रशिक्षण संस्थान का होगा कायाकल्प-
- बिहार उड्डयन प्रशिक्षण संस्थान को और सशक्त बनाया जाएगा. जिससे यहाँ पायलटों को प्रशिक्षण दिया जा सके.
- यह किंग एयर सी-90 हवाई जहाज का प्रशिक्षण देने वाला देश का पहला संस्थान होगा.
- इसके लिए राज्य सरकार के पुराने हवाई जहाज किंग एयर सी-90 की मरम्मत कराकर उसे संस्थान को उपलब्ध कराया जाएगा.
- इसके साथ ही यहां तीन और विमानों को मरम्मत कर अगले दो माह में प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
- एक पुराना मल्टी इंजन हवाई जहाज डचेज 76 की मरम्मत कर इसे भी प्रशिक्षण के उपयोग में लाया जायेगा.
- डबल इंजन हवाई जहाज के पायलट प्रशिक्षण के लिए अन्य राज्यों या फिर देश के बाहर जाना पड़ता था. उन्हें अब बिहार में ही प्रशिक्षण दिया जा सकेगा.
- प्रति घंटा प्रशिक्षण शुल्क डीजीसीए द्वारा निर्धारित शुल्क के आधार पर लिया जाएगा. यह प्रक्रिया सभी प्रकार के प्रशिक्षण उड़ानों पर लागू होगी.
राज्य में उर्दू को दिया जाएगा बढ़ावा-
- प्रदेश के सभी कार्यालयों में बड़े पैमाने पर उर्दू के जानकारों की भर्ती की जाएगी.
- सचिवालय स्थित सभी विभाग, प्रमंडलीय कार्यालय, समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, डीआईजी, एसपी, एसडीपीओ एवं सभी थाने, निबंधन कार्यालयों एवं जिला शिक्षा कार्यालयों मे ऊर्दू अनुवादक, लिपिक और कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति आवश्यकतानुसार की जाएगी.
- सरकारी नियम, अधिसूचना और सरकारी आदेश भी उर्दू में अनुवाद कर जारी किए जाएंगे.
- सरकारी विज्ञापन उर्दू में प्रकाशित कराए जाएँगे.
- मंत्रिमंडल सचिवालय के उर्दू निदेशालय को आवश्यकतानुसार उप निदेशक, राजभाषा पदाधिकारी, उर्दू अनुवादक, उर्दू सहायक एवं अन्य पदों को सृजित करते हुए उर्दू निदेशालय को सशक्त करने का निर्देश बैठक में दिया गया.
- उर्दू निदेशक की एक समिति गठित की जाएगी. समिति सरकार को उर्दू के विकास के लिए सुझाव देगी.
- सरकारी नियमों, विनियमों व अधिसूचनाओं के अलावा सार्वजनिक महत्व के सभी सरकारी आदेशों व परिपत्रों को उर्दू में अनुवाद कराया जाएगा.
- उर्दू निदेशालय में कार्यरत कर्मचारियों की प्रोन्नति के लिए सेवा संवर्ग नियमावली बनाए जाने के निर्देश दिए गए.
सभी जिलों में बनेगा हेलीपैड-
- कैबिनेट की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी पुलिस लाईन में हेलीपैड का निर्माण कराया जाएगा. ताकि विधि-व्यवस्था एवं आपातकाल की स्थिति में संचार माध्यम जारी रहे.
- अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर स्थित नालंदा विश्वविधालय को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए एक हवाई पट्टी का निर्माण कराए जाने का सीएम ने निर्देश दिया.
पुरस्कार वितरण के लिए बनेगी कमेटी-
- बिहार आंदोलन 1974 के इतिहास को आठ खंडों में प्रकाशित करने, गत वर्ष का हिन्दी सेवी सम्मान पुरस्कार का वितरण शीघ्र सुनिश्चित करने और इस वर्ष पुरस्कार वितरण के लिए एक कमेटी गठित करने का भी निर्णय लिया गया.
- सरकारी कामकाज में हिन्दी का प्रयोग सहज हो सके, इसके लिए पारिभाषिक शब्दावली को अप-टू-डेट करने और कार्यपालिका नियमावली में अबतक के संशोधनों के साथ प्रकाशित करने का भी निर्णय लिया गया.
सरकारी नौकरी में बदलेगी चयन प्रक्रिया-
- संस्थानों में चयन प्रक्रिया भी बदलेगी. बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जगह सीधे विज्ञापन के माध्यम से साक्षात्कार के जरिए नामांकन का प्रस्ताव है.
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बनेगा और सशक्त-
- जनता को योजनाओं के बारे में बताने और फीडबैक लेने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बनेगा और सशक्त बनाया जाएगा.
- विभाग सिर्फ सूचना प्रदान करने के अलावा सरकार की योजनाओं की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाएगा.
- विकास से संबंधित चल रही योजनाओं पर आम लोगों का फीडबैक क्या है, यह दायित्व भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सौंपा गया.
- सरकार की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
- लोक संवाद को प्रोफेशनल तरीके के माध्यम से क्रियान्वित किया जाएगा.
- इसे आधुनिक तरीके से मिशन मोड में क्रियान्वयन किया जाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation