भारत में कृषिभूमि सांख्यिकी के मूलभूत नवीनीकरण हेतु गठित ए वैद्यनाथन समिति ने अपनी रिपोर्ट 11 फरवरी 2011 को सौंप दी. वैद्यनाथन समिति ने फसल-वार क्षेत्र तथा उत्पादन के सामयिक और विश्वसनीय अनुमान को सुनिश्चित करने हेतु कृषिभूमि सांख्यिकी के मूलभूत नवीनीकरण की सिफारिश अपनी रिपोर्ट में की है. ज्ञातव्य हो कि ए वैद्यनाथन की अध्यक्षता में इस समिति का गठन वर्ष 2009 में किया गया था.
ए वैद्यनाथन समिति ने अपनी रिपोर्ट में चालू प्रणाली की कमियों को उजागर किया है. संस्थागत व्यवस्था बनाने की सिफारिश की है जिससे कृषि उत्पादन की निगरानी के लिए विश्वसनीय और सामयिक आंकड़े उपलब्ध हो सके. साथ ही राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नीतियां बनाने की सलाह भी दी गई है. समिति ने राष्ट्रीय फसल सांख्यिकी केंद्र (NCSC: National Crop Statistics Centre) बनाने की सिफारिश की है, जो कि कृषि तथा अंतरिक्ष विभागों के साथ मिलकर एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा. समिति ने वर्तमान रिमोट सेंसिंग कार्यक्रम के विस्तार की भी सिफारिश की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation