कृष्णा चौधरी 30 जनवरी 2015 को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किए गए.
वर्ष 1979 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी कृष्णा चौधरी जून 2017 तक अपने पद पर रहेंगे. चौधरी वर्तनाम में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक पद पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने चौधरी की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की.
कृष्णा चौधरी, सुभाष गोस्वामी का स्थान ग्रहण करेंगे जो 31 दिसंबर 2014 को सेवानिवृत्त हुए थे. सीआरपीएफ के डीजी प्रकाश मिश्रा सुभाष गोस्वामी की सेवानिवृत्ति के बाद से आईटीबीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का गठन 24 अक्टूबर 1962 को किया गया. आईटीबीपी एक विशेष पर्वतरोही बल है और इसके अधिकांश अधिकारी और पुरुषों को पेशेवर पर्वतारोही और स्कीइंग का प्रशिक्षिण दिया जाता है.
वर्ष 1978 में इस बल का पुनर्गठन किया गया. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का गठन आरम्भ में के.रि.पु. बल अधिनियम के तहत हुआ था किंतु संसद द्वारा वर्ष 1992 में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल अधिनियम पारित किया गया और उसके तत्वावधान में वर्ष 1994 में नियम बनायें गए. यह एक बहु-आयामी बल है.
वर्तमान में आईटीबीपी को लद्दाख के काराकोरम दर्रे से अरुणाचल प्रदेश के जाकेप ला की भारत-चीन सीमा की 3488 किलोमीटर रखवाली हेतु सीमा पर तैनात किया गया है. आईटीबीपी पश्चिम में भारत-चीन सीमा के मैनिंग सीमा चौकियों की 9000 फीट से 18700 फीट की ऊंचाई पर, मध्य और पूर्वी क्षेत्र में तैनात है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation