केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 17 मार्च 2015 को ऋण वसूली अपीलीय न्यायाधिकरण (डीआरएटी) की इलाहाबाद और चेन्नई बेंच के अध्यक्ष नियुक्त किए.
वीके माथुर को डीआरएटी की इलाहाबाद बेंच का और गिरिजा शंकर को चेन्नई बेंच का अध्यक्ष नियुक्त किया. वीके माथुर और गिरिजा शंकर की नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मंजूरी दी. उनकी नियुक्ति पांच वर्ष तक या उनकी उम्र 65 वर्ष होने तक, इनमें से जो भी पहले हो, मान्य रहेगी.
ऋण वसूली अपीलीय न्यायाधिकरण (डीआरएटी) के बारे में
भारत सरकार ने वर्ष 2000 में वित्तीय संस्थानों को त्वरित और कुशलता से अपने बुरे ऋण की वसूली में मदद करने हेतु देश भर में 33 ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) और 5 ऋण वसूली अपीलीय न्यायाधिकरण (डीआरएटी) का गठन किया. पांच डीआरएटी इलाहाबाद, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में स्थित हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation