केंद्र सरकार ने 25 जून 2014 को वर्ष 2014-15 हेतु खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी प्रदान की. यह मंजूरी आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने दी.
वर्ष 2014-15 हेतु मंजूर खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के अनुसार, सामान्य धान का नया मूल्य 1360 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया, जिसमें पिछले वर्ष के मुकाबले 50 रुपया की बढ़ोतरी की गई. ग्रेड-ए किस्म के धान की नई कीमत 1400 रुपये प्रति क्विंटल रखी गई. पिछले वर्ष इसका एमएसपी 1345 रुपये प्रति क्विंटल था. ज्वार के दाम को पिछले वर्ष के मुकाबले 30 रुपये बढ़ाकर 1530 रुपये प्रति क्विंटल किया गया. इसके साथ ही अरहर का नया एमएसपी 4350 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया. इसमें पिछले वर्ष के मुकाबले 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई. मूंग का रेट 4600 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया. उड़द का एमएसपी 4350 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया. इसमें पिछले वर्ष के मुकाबले 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई. बाजरा, मक्का और सोयाबीन के मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया. नया न्यूनतम समर्थन मूल्य 1 अक्टूबर 2014 से लागू होंगे.
विदित हो की ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ (एमएसपी) वह राशि होती है, जिसपर सरकार किसानों से फसलों की खरीदारी करती है. इस मूल्य सूची का वार्षिक स्तर पर समीक्षा होती हैं एवं ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ में निर्धारित किये जाते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation