केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत ने 24 नवंबर 2015 को नेशनल ट्रस्ट के तहत शारीरिक अक्षम व्यक्तियों के हित में 10 नयी योजनाओं की घोषणा की. इनमें आत्मकेंद्रित, सेरेब्रल पाल्सी, मानसिक मंदता और बहु विकलांग व्यक्तियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं हैं. ये योजनाएं नेशनल ट्रस्ट के तहत शुरू की गयी.
केंद्रीय मंत्री ने नेशनल ट्रस्ट के लिए नई वेबसाइट http://thenationaltrust.gov.in/content/ का भी शुभारम्भ किया.
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत ने नेशनल ट्रस्ट के तहत शुरू की गयी योजनाएं निम्न हैं:
- दिशा (प्रारंभिक हस्तक्षेप और स्कूल चलो अभियान)
- विकास : डे केयर
- समर्थ: राहत की देखभाल
- घरौंदा: वयस्कों के लिए सामूहिक घर
- निर्माया: (स्वास्थ्य बीमा योजना
- सहयोगी: देखभाल के लिए प्रशिक्षण योजना
- ज्ञान प्रभा: शैक्षिक समर्थन
- प्रेरणा: विपणन सहायता
- समभाव: एड्स और सहायता उपकरण और
- बढ़ते कदम: जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता
इसके अलावा, शारीरिक अक्षम व्यक्तियों के लिए विकलांगता श्रेणी की संख्या सात से बढा कर 19 तक करने की घोषणा की गयी. ताकि सरकार इन घोषनाओं को नई पहल के दायरे में ले सके.
नेशनल ट्रस्ट के लिए शुरू की गयी वेबसाइट http://thenationaltrust.gov.in/content/ शारीरिक अक्षम व्यक्तियों के लिए उनकी समस्याओं के [प्रति मददगार होगी. वेबसाइट के माध्यम से गैर सरकारी संगठनों का पंजीकरण वेबसाइट पर ही किया जा सकता है और दान का भुगतान भी किया जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation