केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2 जुलाई 2015 को राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन 2015 के लिए संस्थागत ढांचे को मंजूरी दी. यह मिशन देश में केंद्र तथा राज्यों को कौशल विकास हेतु एक सुदृढ़ व्यवस्था प्रदान करेगा.
विशेषताएं
यह मिशन तीन टीयर में एक उच्च स्तरीय निर्णय लेने की संरचना की भांति कार्य करेगा.
मिशन संचालन परिषद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कार्य करेगा तथा यह मिशन को मार्गदर्शन और नीति निर्देशन हेतु दिशा प्रदान करेगा.
कौशल विकास के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में संचालन समिति द्वारा मिशन की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी.
मिशन निदेशक, सचिव एवं कौशल विकास निदेशालय केन्द्रीय मंत्रालयों / विभागों में कौशल विकास के कार्यक्रमों का कार्यान्वयन, समन्वय और अभिसरण सुनिश्चित करेंगे.
उच्च प्राथमिकता वाले चुनिंदा क्षेत्रों में उप-मिशन भी चलाए जायेंगे.
राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (एनएसडीए), राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और प्रशिक्षण निदेशालय मिशन के मार्गदर्शन में सहायता करेंगे.
कौशल विकास मंत्रालय तथा उद्यमिता (एमएसडीई) इस मिशन को प्राकृतिक रूप प्रदान करते हैं, इनके सभी निर्णयों में मंत्रालय, विभाग तथा राज्य सरकारें भी शामिल होंगी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation