प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 22 दिसंबर 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना चरण-1 ए को मंजूरी दे दी. 6928 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 22.878 किलोमीटर लंबाई की परियोजना में 22 स्टेशन बनाए जाएंगे.
22.878 किलोमीटर लंबाई की परियोजना में तीन भूमिगत मेट्रो स्टेशनों के साथ 3.440 किलोमीटर भूमिगत मार्ग होगा और 19 स्टेशनों के साथ 19.438 किलोमीटर ऊपरगामी मार्ग होगा. मेट्रो ट्रेन चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे और मुंशी पुलिया के बीच चलायी जाएगी.
परियोजना पर 6928 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है. केन्द्र सरकार इक्विटी और सहयोग ऋण के रूप में 1300 करोड़ रुपए राज्य सरकार को देगी.
परियोजना को केन्द्र सरकार और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की संयुक्त कंपनी के रूप में 50:50 के स्वामित्व में लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएम्आरसी) द्वारा बनाया जाएगा.
परियोजना निम्न कानूनी ढांचे के दायरे में कार्यरत रहेगी-
• मेट्रो रेल (वर्क्स निर्माण) अधिनियम, 1978
• मेट्रो रेल (संचालन और रखरखाव) अधिनियम, 2002
• रेल अधिनियम, 1989, समय-समय पर यथासंशोधित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation