केंद्रीय योजना आयोग ने आंध्र प्रदेश को वर्ष 2011-12 के लिए 43000 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को मई 2011 के प्रथम सप्ताह में मंजूरी दी. केंद्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी की बैठक में सालाना योजना को अंतिम रूप दिया गया.
केंद्रीय योजना आयोग ने आंध्र प्रदेश से जल प्रबंधन के क्षेत्र में अनुभव साझा करने का आग्रह भी किया. ऐसा इसलिए क्योंकि योजना आयोग 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान बेहतर जल प्रबंधन नीति तैयार करना चाहता है. हालांकि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में आंध्र प्रदेश में और बेहतर प्रदर्शन किए जाने की आवश्यकता पर केंद्रीय योजना आयोग ने बल दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation