इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड को भारत की छवि सुधारने के लिए केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में उत्कृष्टता के लिए इंडिया प्राइड अवॉर्ड्स फॉर एक्सिलेंस का पुरस्कार 20 दिसंबर 2013 को दिया गया. यह पुरस्कार इरकॉन के सीएमडी मोहन तिवारी ने मानव संसाधन विकास मंत्री एम.एम. पल्लम राजूसे ग्रहण किया.
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड एक सरकारी कंपनी है जिसे केंद्र सरकार ( रेल मंत्रालय) ने कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत 28 अप्रैल 1976 को शामिल किया था. इसका मूल नाम इंडिन रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड था. यह सार्वजनिक क्षेत्र में अग्रणी निर्माण कंपनी है जो प्रदर्शन के मामले में अपनी गुणवत्ता, प्रतिबद्धता और निरंतरता के लिए जानी जाती है. इरकॉन ने भारत के कई राज्यों और मलेशिया, नेपाल, बांग्लादेश, मोजाम्बिक, इथोपिया, अफगानिस्तान, यू.के, अल्जीरिया, श्रीलंका औऱ दूसरे देशों में भी बड़े पैमाने पर काम किया है.
पिछले पांच वर्षों में कंपनी ने कुल 2117 करोड़ रुपयों की विदेशी मुद्रा अर्जित की. अब तक इरकॉन ने 20 से भी अधिक देशों में 100 से भी ज्यादा परियोजनाओं को पूरा किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation