केरल के वैश्विक साक्षरता मिशन की ब्रांड दूत चोलाककोडन आयशा का कवन्नुर में 4 अप्रैल 2013 को निधन हो गया. चोलाककोडन आयशा 80 वर्ष की थीं.
चोलाककोडन आयशा के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• देश के लिए एक प्रतिमान बन चुके केरल के सफल साक्षारता अभियान की नायिका आयशा ने 18 अप्रैल 1991 को कोझिकोड में आयोजित एक जनसभा में तत्कालीन मुख्यमंत्री ईके नयनार की मौजूदगी में राज्य के पूरी तरह से साक्षर होने की घोषणा की थी.
• उन्होंने हजारों महिलाओं खास कर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को साक्षर होने के लिए प्रेरित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation