कॉमेडी फिल्मों के अमेरिकी अभिनेता, लेखक और निर्देशक हैरॉल्ड रैमिस का 24 फरवरी 2014 को निधन हो गया. वह 69 वर्षों के थे.
हैरॉल्ड रैमिस को घोस्टबस्टर्स, ग्राउंडहॉग डे और कैंडीशैक जैसी फिल्मों के लिए खासतौर पर जाना जाता है. उनकी दूसरी फिल्मों में साल 1999 में आई फिल्म ऐनालाइज दिस है. यह कॉमेडी फिल्म एक ऐसे मनोचिकित्सक के बारे में थी जिसका मुख्य रोगी एक असुरक्षित महसूस करने वाला डकैत था. इस फिल्म में रॉबर्ट डीनीरो और बिली क्रिस्टल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. दो वर्षों के बाद साल 2001 में इस फिल्म का सिक्वल एनालइज दैट बनाई.
रैमिस को अमेरिकन कॉमेडी अवार्ड, ब्रिटिश कॉमेडी अवार्ड्स और पटकथा के लिए बाफ्टा पुरस्कार मिल चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation