कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया ने जनसंपर्क परामर्श सेवा कारोबार से हटने का फैसला किया. टाटा समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए जनसंपर्क सेवा देने वाली कंपनी वैष्णवी समूह की नीरा राडिया ने यह घोषणा 30 अक्टूबर 2011 को की.
नीरा राडिया ने जनसंपर्क परामर्श सेवा कारोबार से हटने की घोषणा करते हुए बताया कि उनकी कंपनी वैष्णवी कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड किसी भी ग्राहक के साथ अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करने तथा जनसंपर्क परामर्श सेवा कारोबार से हटने का कारण परिवार के प्रति जवाबदेही और स्वास्थ्य की प्राथमिकता है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट वीसीसीपीएल डॉट कॉम को भी बंद कर दिया.
ज्ञातव्य हो कि नीरा राडिया 2जी घोटाले से जुड़े विवाद को लेकर खबरों में थीं. नेताओं, कॉरपोरेट दिग्गजों और अधिकारियों के साथ उनकी बातचीत के टेप मीडिया में लीक होने के बाद वह सुर्खियों में आई थीं. हालांकि 2जी घोटाले में उनके खिलाफ कोई आरोप पत्र नहीं है, लेकिन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने उनसे कई बार पूछताछ की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation