सार्वजनिक क्षेत्र के कॉरपोरेशन बैंक ने 4 जुलाई 2015 को मंगलौर, कर्नाटक में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत छोटे उद्यमियों के लिए मुद्रा (माइक्रो यूनिट्स डेवलेपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी) कार्ड लांच किया. यह रूपे प्लेटफॉर्म पर आधारित कार्ड है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत, बैंक ने ऋण चुकाने की क्षमता के आधार पर उद्यमियों के लिए तीन ऋण योजनाए शिशु, किशोर और तरुण शुरू की.
शिशु योजना के तहत 50000 रुपए तक का ऋण उपलब्धग कराया जाएगा. किशोर योजना के तहत उद्यमियों को पांच लाख रुपए तक का ऋण दिया जाएगा. तरुण योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का ऋण बैंक उपलब्ध कराएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को 20000 करोड़ रुपए के शुरुआती कोष के साथ मुद्रा बैंक को स्थापित किया. मुद्रा का अर्थ ‘माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट फंड रिफाइनेंस एजेंसी’ है. इस बैंक का उद्देश्य छोटे कारोबारियों को ऋण की सुविधा प्रदान करना है. इस बैंक के जरिए 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा.
कॉरपोरेशन बैंक वर्ष 1906 में स्थापित भारत के सबसे पुराने बैंकों में से एक है. वर्तमान में साधु राम बंसल बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation