विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में क्रिकेट विश्व कप 2011 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन 17 जनवरी 2011 को किया गया. भारतीय क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष के श्रीकांत और चार सदस्य यशपाल शर्मा, सुरेंद्र भावे, नरेंद्र हिरवानी और राजा वेंकट ने उद्घाटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को उप-कप्तान बनाया. ज्ञातव्य हो कि 19 फरवरी से 2 अप्रैल 2011 तक 10वें क्रिकेट विश्व कप का आयोजन भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश द्वारा संयुक्त रूप से किया जाना है. क्रिकेट विश्व कप 2011 के मेजबान देशों में पाकिस्तान भी था, पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC: International Cricket Council) के द्वारा आतंकी घटनाओं के मद्येनजर पाकिस्तान का नाम हटा दिया गया.
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य:
बल्लेबाज: सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग (उप-कप्तान), गौतम गंभीर, सुरेश रैना, विराट कोहली, युवराज सिंह
विकेटकीपर: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान)
हरफनमौला खिलाड़ी: युसूफ पठान
तेज गेंदबाज: जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल और प्रवीण कुमार
फिरकी गेंदबाज: हरभजन सिंह, पीयूष चावला, रविचंद्रन अश्विन
क्रिकेट विश्व कप में पहले भी खेल चुके खिलाड़ी: क्रिकेट विश्व कप 2011 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम के सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल और हरभजन सिंह पहले भी क्रिकेट विश्व कप खेल चुके हैं.
सचिन तेंदुलकर वर्ष 1991, 1996, 1999, 2003, 2007 का क्रिकेट विश्व कप खेल चुके हैं. वर्ष 2011 में छठा क्रिकेट विश्व कप खेल कर वह पाकिस्तान के बल्लेबाज जावेद मियांदाद के रिकार्ड की बराबरी करने वाले हैं. जावेद मियांदाद वर्ष 1975 में हुए प्रथम क्रिकेट विश्व कप से लेकर 1979, 1983 (इस वर्ष भारत कपिल देव की कप्तानी में क्रिकेट विश्व कप विजेता), 1987, 1992 और 1996 का विश्व कप खेला है.
पहली बार क्रिकेट विश्व कप में खेलने जा रहे खिलाड़ी: गौतम गंभीर, सुरेश रैना, विराट कोहली, युसूफ पठान, प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और रविचंद्रन अश्विन.
वर्ष 2007 का क्रिकेट विश्व कप वेस्ट इंडीज में खेला गया था, जिसका विजेता ऑस्ट्रेलिया था. वर्ष 2015 के क्रिकेट विश्व कप का संयुक्त मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड है, जबकि वर्ष 2019 के क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स को संयुक्त रूप से करनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation