अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी निदेशक मंडल ने 19 फरवरी 2016 को क्रिस्टीन लगार्ड को पांच वर्ष की अवधि के लिये दूसरी बार आईएमएफ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया. बोर्ड की आम सहमति के अनुसार उनका दूसरा कार्यकाल 5 जुलाई 2016 से शुरू होगा.
आईएमएफ निदेशक मंडल द्वारा जनवरी 2016 में प्रबंध निदेशक पद के लिये चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने पर फ्रांस की इस पूर्व वित्त मंत्री को कोष के कई शक्तिशाली सदस्यों – यूके, जर्मनी, चीन - का पहले ही समर्थन मिल गया था.
अपने पहले कार्यकाल के दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था के संकटपूर्ण दौर में लगार्ड ने कोष के सदस्यों को समर्थन देने की अपनी क्षमता को मजबूत किया और इस दौरान उन्हें नीतिगत सलाह, क्षमता निर्माण और वित्तपोषण सहित विभिन्न क्षेत्रों में समर्थन दिया.
क्रिस्टीन लगार्ड
• वे एक फ्रेंच वकील हैं एवं 5 जुलाई 2011 से अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक हैं.
• इससे पहले वह फ्रांस की वित्त मंत्री रह चुकी हैं.
• इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिकल स्टडीज़ और पेरिस की एक्स यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल से डिग्री प्राप्त कर लगार्ड इंटरनेशनल लॉ फर्म बेकर एण्ड मैकेंजी में भागीदार के तौर पर कार्यरत रहीं.
• वह जी8 अर्थव्यवस्था देशों की पहली महिला वित्त मंत्री बनीं एवं आईएमएफ की पहली महिला प्रबंध निदेशक नियुक्त हुईं.
• वर्ष 1999 में वह इसकी वैश्विक कार्यकारी समिति की चेयरमैन नियुक्त की गयीं. वह कंपनी के शीर्ष पद पर 2005 तक बनी रहीं.
• 16 नवम्बर 2009 को फाइनेंशियल टाइम्स ने यूरोज़ोन की सर्वश्रेष्ठ वित्त मंत्री घोषित किया.
• वर्ष 2014 में फ़ोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें विश्व की पांचवी सबसे शक्तिशाली महिला घोषित किया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation