केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने 11 फरवरी 2014 को क्वाड्रिसाइकल का अपनी अनुशंसा प्रदान की. इसके साथ ही, चार-पहिया वाहनों की एक नयी श्रेणी क्वाड्रिसाइकल को 1 अक्टूबर 2014 के देश भर के विभिन्न शहरों में उतारे जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की अनुमति की अनुमति मिलने के बाद अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय क्वाड्रिसाइकल को बाजार में उतारे जाने हेतु आवश्यक आधिकारिक सूचना जल्द ही जारी करेगा.
विदित हो कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने क्वाड्रिसाइकल को 23 दिसंबर 2013 में अपनी अनुमति प्रदान कर दी थी. लेकिन विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा क्वाड्रिसाइकल में सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को उठाये गये थे. क्वाड्रिसाइकल के विनिर्माता कंपनियों ने इसमे सीटबेल्ट एवं कारों के अनुरूप ब्रेक प्रणाली को जोड़ दिये जाने के पश्चात केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की अनुमति मिली.
क्वाड्रिसाइकल
• तिपहिया वाहनों की तुलना में क्वाड्रीसाइकलें अधिक सुरक्षित हैं क्योंकि वे दमदार छत और दरवाजों वाली मजबूत संरचना के साथ चार पहियों पर चलेगी.
• बैटरी– चालित या बिजली पर चलने वाली ये चार पहिया वाहनें क्वाड्रीसाइकल के श्रेणी में आएंगी.
• इन वाहनों को शहरों की सड़कों पर परिवहन वाहनों के तौर पर चलने की इजाजत होगी. इन्हें व्यक्तिगत वाहन के तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं मिलेगी.
• क्वाड्रीसाइकल तिपहिया ऑटो के मुकाबले खासा नया है. यह ऑटोरिक्शा से बड़ा और कार से थोड़ा छोटा है तथा इसके उत्सर्जन मानक ऑटोरिक्शा से बेहतर हैं.
• यह वाहन 450 किलो तक यात्रियों को और 550 किलो तक सामान को ले जाने के लिए बनाया गया है.
• इसकी लंबाई यात्रियों वाले वाहन के लिए 3 मीटर और सामान वाले वाहन के लिए 3.7 मीटर होगी.
• क्वाड्रसाइकल के श्रेणी में बजाज ने अपना मॉडल आरई 60 को उतारे जाने की पहले ही घोषणा कर दी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation