गायक हरिहरन को वर्ष 2011-12 के राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण से 20 मई 2013 को सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार मध्यप्रदेश सरकार की ओर से प्रदान किया जाता है. मध्य प्रदेश के जनसंपर्क और संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने हरिहरन को सम्मान स्वरूप दो लाख रुपए और प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की.
हरिहरन से संबंधित मुख्य तथ्य
• हरिहरन ऐसे 28 वें कलाकार हैं, जिन्हें राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण से सम्मानित किया गया.
• हरिहरन से पहले इस पुरस्कार से नौशाद, किशोर कुमार और आशा भोंसले सहित 27 संगीत हस्तियों को विभूषित किया गया.
राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण
• राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण मध्यप्रदेश सरकार की ओर से प्रदान किया जाता है.
• यह सम्मान वर्ष 1984 में स्थापित किया गया था.
• संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने हेतु मध्यप्रदेश का संस्कृति विभाग प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण प्रदान करता है.
• सम्मान स्वरूप दो लाख रुपए और प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की जाती है.
• यह सम्मान बारी-बारी से गायन और संगीत निर्देशन के क्षेत्र में दिया जाता है.
• पहला राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण संगीतकार नौशाद को प्रदान किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation