गुजरात के तापी जिले में स्थित काकरापार एटोमिक पावर स्टेशन (Kakrapar Atomic Power station) में 30 मई 2011 को हुई दुर्घटना में परमाणु विकिरण की पुष्टि अगस्त 2011 के प्रथम सप्ताह में की गई. काकरापार एटोमिक पावर स्टेशन द्वारा की गई अधिकारिक पुष्टि के अनुसार परमाणु विकिरण के प्रभाव में आए चारों श्रमिकों की मेडिकल रिपोर्ट सामान्य है.
काकरापार परमाणु ऊर्जा केंद्र के निदेशक पीके दत्ता के अनुसार नियंत्रण कक्ष के श्रमिकों की लापरवाही के चलते परमाणु विकिरण की घटना घटी थी. हालांकि विकिरण का स्तर काफी कम था. ज्ञातव्य हो कि काकरापार एटोमिक पावर स्टेशन (Kakrapar Atomic Power station) में 220 मेगावाट के दो परमाणु विद्युत संयंत्र हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation