रूसी अंतरिक्ष यात्री गेनाडी पदल्का ने जुलाई 2015 के प्रथम सप्ताह में अंतरिक्ष में सर्वाधिक दिन व्यतीत करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड् स्थापित किया. उन्होंने यह उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस)पर 804 दिन व्यतीत करने के बाद हासिल की.
इनसे पूर्व यह रिकॉर्ड रूसी अंतरिक्ष यात्री सर्गेई क्रिकालेव के नाम था उन्होंने में 803 दिन, नौ घंटे और 41 मिनट व्यतीत किए थे.
पदल्का आईएसएस पर चालक दल के कमांडर हैं वह सितम्बर 2015 में पृथ्वी पर लौटेंगे अर्थात उन्हें अंतरिक्ष में कुल 877 दिन बिताने होंगे.
आईएसएस 1998 में शुरू किया गया था कि एक अंतरिक्ष स्टेशन है, यह पृथ्वी की सतह से लगभग 400 किमी ऊपर स्थापित एक उपग्रह है और इसे नग्न आंखों से भी देखा जा सकता है. आईएसएस प्रति दिन 15.54 कक्षाओं का चक्कर लगता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation