गेरडा नेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर वूमेन की संस्थापक सदस्य और महिलाओं के इतिहास की गहन जानकारी रखने वाली गेरडा लर्नर का विस्कॉन्सिन में 2 जनवरी 2013 को निधन हो गया. वह 92 वर्ष की थीं.
गेरडा लर्नर के जीवन के कुछ मुख्य तथ्य:
• गेरडा लर्नर ने अमेरिका में महिला अध्ययन के बारे में ब्रॉन्जविले के साराह लॉरेंस कॉलेज में अमेरिकी इतिहास के पहले महिला स्नातक प्रोग्राम की स्थापना की.
• गेरडा लर्नर ने महिलाओं के जीवन से संबंधित कई पुस्तकें लिखीं. उनकी पुस्तकों में द वुमन इन अमेरिकन हिस्ट्री (The Woman in American History (1971)), द क्रिएशन ऑफ फेमिनिस्ट कॉनसिएसनेस (The Creation of Feminist Consciousness (1997)) और द क्रिएशन ऑफ पेट्रीआर्की (The Creation of Patriarchy (1986)) शामिल हैं.
• ऑस्ट्रेलिया के एक संपन्न यहूदी परिवार में 1920 में जन्मीं गेरडा लर्नर ने किशोरावस्था के दौरान 6 सप्ताह नाजी जेल में बिताए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation