सी. रामकृष्णन को भारत के सबसे बड़े वाहन निर्माता टाटा मोटर्स समूह का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया. उनकी नियुक्ति एक जुलाई से प्रभावी हो गई.
अब टाटा मोटर्स की सभी सहायक कंपनियों जैसे जगुआर, लैंड रोवर और देवू के सीएफओ रामकृष्णन को रिपोर्ट करेंगे. चंद्रशेखरन वर्ष 2008 में जगुआर और लैंड रोवर कार कंपनियों को टाटा मोटर्स में शामिल कराने वाले वरिष्ठ अधिकारियों में से एक थे.
टाटा मोटर्स भारत में व्यावसायिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. इसका पुराना नाम टेल्को (टाटा इंजिनीयरिंग ऐंड लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड) था. यह टाटा समूह की प्रमुख कंपनियों मे से एक है. इसकी उत्पादन इकाइयाँ भारत में जमशेदपुर (झारखंड), पुणे (महाराष्ट्र) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) सहित अन्य कई देशों में हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation