चीन की राजधानी बीजिंग में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंचने के कारण लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी 16 जनवरी 2014 को जारी की गई. अमेरिकी दूतावास निगरानी पोस्ट के अनुसार बीजिंग शहर का वायु प्रदूषण विश्व स्वास्थय संगठन ( डब्ल्यूएचओ) के सुरक्षा चिह्न से 25 गुणा अधिक के स्तर पर पहुंच गया. एयरपोकलिप्से (Airpocalypse, अभेद्य विषाक्त कोहरा) नाम की मोटी धुंध के कारण लोग मात्र सौ मीटर तक ही देख पा रहे थे.
पूरा शहर घने सलेटी रंग के कोहरे से ढंक गया. इस मौसम में यह पहली बार है जब छोटे विषैले कणों से भरे कोहरे ने प्रदूषण के बेहद खतरनाक स्तर पर है. इसकी वजह से बीजिंग के लोगों को इंडस्ट्रियल स्ट्रेंथ फेस मास्क पहनने की जरूरत पड़ सकती है.
वायु प्रदूषण से चीन के ज्यादातर शहर प्रभावित हैं क्योंकि आर्थिक विकास की होड़ में चीन ने पर्यावरण की सुरक्षा को नजरअंदाज किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation