चीन की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी यू यांग ने बैडमिंटन खेल से 2 अगस्त 2012 को संन्यास ले लिया. इसका कारण लंदन ओलंपिक 2012 में मैच फिक्सिंग के कारण अयोग्य घोषित कर दिया जाना रहा. विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने यू यांग के साथ ही अन्य सात खिलाडियों को ओलंपिक 2012 में आसान ड्रॉ पाने के लिए मैच हारने के कारण अयोग्य करार दे दिया. इसमें महिला युगल में चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी, दो दक्षिण कोरियाई जोड़ियों तथा इंडोनेशिया की एक जोड़ी शामिल हैं.
26 वर्षीय यू यांग ने वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक में महिला युगल का स्वर्ण पदक एवं मिश्रित युगल में कांस्य पदक और लंदन में आयोजित वर्ष 2011 के विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.
ओलंपिक 2012 में बैडमिंटन खेल में पहली बार राउंड रॉबिन आधार पर मुकाबले करवाए गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation