चीन समर्थित AIIB में शामिल होंगे फ्रांस, जर्मनी और इटली

Mar 19, 2015, 14:11 IST

चीन समर्थित एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) मार्च 2015 के तीसरे सप्ताह में सुर्खियों में रहा

AIIB: एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक
चीन समर्थित एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) मार्च 2015 के तीसरे सप्ताह में सुर्खियों में रहा. वजह थी यूनाइटेड किंग्डम (यूके) द्वारा बैंक में शामिल होने के फैसले के बाद फ्रांस, जर्मनी और इटली का भी इसमें शामिल होना.
अमेरिका द्वारा इस बैंक की पारदर्शिता पर सवाल उठाए जाने के बावजूद यूके इसमें शामिल होने वाला सबसे पहला पश्चिमी देश था.
अगर अमेरिका के नेतृत्व वाले ये पश्चिमी देश बैंक में शामिल होते हैं तो भारत समेत बैंक के सदस्य देशों की कुल संख्या 30 हो जाएगी.
एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) 50 अरब डॉलर का अंतरराष्ट्रीय निवेश बैंक है और चीन के राष्ट्रपति झी जिनपिंग ने 2014 में इसकी शुरुआत की थी. इस बैंक की शुरुआत एशिया में बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं के समर्थन के लिए शुरु किया गया था. उम्मीद की जा रही है कि 2015 के अंत तक बैंक औपचारिक रूप से स्थापित हो जाएगा.
23 अक्टूबर 2014 को अन्य 20 देशों के साथ भारत ने चीन समर्थित एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के संस्थापक सदस्य बनने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया था.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News