अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 18 फरवरी 2016 को प्रेसिडेनशियल अरली करियर अवार्ड्स हेतु 106 शोधकर्ताओं का चयन किया. यह युवा शोधकर्ताओं एवं वैज्ञानिकों को दिया जाने वाला अमेरिकी सरकार का सर्वोच्च पुरस्कार है.
विजेताओं को वाशिंगटन डीसी में सम्मानित किया जाएगा.
व्हाइट हाउस ने निम्नलिखित भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों को इस अवार्ड के लिए चयनित किया :
श्वेतक पटेल (यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाशिंगटन)
• पटेल वाशिंगटन स्थित कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में रिसर्च फाउंडेशन में प्रोफेसर हैं.
• वे राष्ट्रीय स्तर पर सेंसर सिस्टम विशेषज्ञ हैं.
राहुल मंघरम (यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्सिल्वेनिया)
मंघरम को परीक्षण और चिकित्सा उपकरण सॉफ्टवेयर के सही संचालन को सत्यापित करने के लिए एक नई पद्धति का आविष्कार करने के लिए तथा कम लागत पर उपचार व्यवस्था मुहैया कराने में अहम योगदान देने के कारण पुरस्कृत किया गया.
सचिन पटेल (वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर)
पटेल वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में मनोरोग, एवं मोलीक्युलर फिजियोलोजी एवं बायोफिजिक्स विभाग में प्रोफेसर हैं.
मिलिंद कुलकर्णी (परड्यू यूनिवर्सिटी)
वे परड्यू यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग स्कूल में प्रोफेसर हैं तथा उन्होंने आर्किटेक्चर के लिए उपयोग की जाने वाली कठिन प्रोग्रामिंग को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
विक्रम श्याम (नासा)
श्याम क्लीवलैंड में नासा ग्लेन रिसर्च सेंटर में मौलिक वैमानिकी में एक तकनीकी प्रर्वतक है.
किरन मुसुनूरु (हार्वर्ड यूनिवर्सिटी)
• वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में स्टेम सेल एवं रिजेनेरेटिव बायोलॉजी एवं ब्रिघम एवं महिला अस्पताल में एसोसिएट डॉक्टर हैं.
• उन्होंने एक जीनोम एडिटिंग प्रक्रिया का निर्माण किया जिसे चूहों पर परीक्षण करने पर कोलेस्ट्रोल पूरी तरह कम होता दिखाई दिया.
प्रेसिडेनशियल अरली करियर अवार्ड्स
• यह अमेरिकी सरकार द्वारा वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है.
• यह पुरस्कार व्हाइट हाउस द्वारा दिया जाता है.
• फरवरी 1996 में नेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल का गठन तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन द्वारा किया गया. इसका उद्देश्य युवा वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित करना तथा अमेरिका को विज्ञान के क्षेत्र में सर्वोत्तम बनाए रखना है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation